Uttarnari header

uttarnari

वन सम्पदा को नुकसान पहुँचाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : SSP पौड़ी

उत्तर नारी डेस्क 


गर्मियों का सीजन आते ही आगजनी/वनाग्नि की घटनाये अधिक होती है। जनपद पौड़ी गढ़वाल वनाग्नि की घटनाओं में अति संवेदनशील है जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी/समस्त थाना प्रभारियों को आगजनी की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुये बिना समय गंवाये तत्काल घटनास्थल पर समुचित आपदा व फायर उपकरणों के साथ पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.04.2024 को थाना सतपुली पर सूचना प्राप्त हुयी कि राजस्व क्षेत्र एकेश्वर ब्लॉक ग्राम डीयाड़ी के जंगल में भीषण आग लगी है। इस सूचना पर थाना सतपुली पुलिस टीम एवम फायर टीम मय फायर उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई पहुंचकर देखा कि डियाड़ी जंगल में काफी भीषण आग लगी हुयी है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बिना समय गवाएं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।


अपीलः-

वनों में जलती बीड़ी, सिगरेट या माचिस की तीली न फेकें, खेत-खलियानों में अपशिष्ट जलाते समय सावधानी बरतें, घरों के आस पास सफाई रखें और झाड़ियां न उगने दें,अगर कोई व्यक्ति जंगल में आग लगाते दिखता है तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचित करे।

Comments