Uttarnari header

uttarnari

टिहरी गढ़वाल : गुलदार ने बच्ची पर किया हमला, बाल-बाल बची जान

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी से सामने आ रही है। जहां गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। 

जानकारी अनुसार, मनबोध सिंह बिष्ट की 12 वर्षीय बालिका अपने घर जा रही थी तभी अचानक घर के ठीक नीचे से गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया इतने में उसके चाचा-चाची और दादी भी शोर मचाते हुए उसकी ओर भागे। सभी का शोर सुन गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया। घायल बच्ची को ग्रामीणों द्वारा CHC चौण्ड लम्बगांव लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

जहां डॉक्टरों ने बालिका का इलाज कर घर भेज दिया  घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम गाँव में पहुंच गई है और अपनी कार्रवाही शुरू कर दी है।

घटना के बाद वन विभाग ने बालिका के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। परिवार से कहा गया है कि आप बेहतर इलाज करवाइए जिसमें वन विभाग पूरा सहयोग करेगा। रेंजर हर्ष उनियाल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है और कहा है की इसकी उचित कार्रवाही होगी साथ ही गांव में कैमरे और पिंजरे लगवाने का आश्वासन भी दिया।

Comments