उत्तर नारी डेस्क
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में 2 अप्रैल को पुलिस और FST टीम 5 क्षेत्र पावकी देवी/गूलर द्वारा गूलर पुल के पास थाना मुनिकीरेती में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत निवासी ग्राम पाली बछेलीखाल पट्टी भरपूर थाना देवप्रयाग उम्र 66 वर्ष, के कब्जे से कुल 1,75,000 रुपए नकद बरामद हुए।
उक्त व्यक्ति से इस नकदी के संबंध में जानकारी की गई तो सुरेंद्र सिंह रावत उपरोक्त द्वारा मौके पर कोई संतोषजनक जवाब न देने और कोई प्रामाणिक साक्ष्य उपलब्ध ना करा पाने के कारण मौके पर सुरेंद्र सिंह रावत उपरोक्त को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के आपके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी लाई जा रही है, जिसका आगामी चुनाव में दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो सुरेंद्र सिंह रावत उपरोक्त को कारण बताकर मौके पर ही बरामद नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।