उत्तर नारी डेस्क
आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में
केस 1-
आवेदिका ममता रावत निवासी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर LIC का पैसा देने का झांसा देकर ₹32886/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹32,886/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
केस 2-
आवेदिका श्वेता रावत निवासी श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ₹35,545/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में कटी धनराशि में से ₹20,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
केस 3-
आवेदक सन्तोष चन्द्र निवासी आर्दश कालोनी पदमपुर सुखरो कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹50,000/- की धनराशि की ऑनलइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 50,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
केस 4-
आवेदक मनोज रावत निवासी लालपानी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹10,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹10,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।