उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल को साढ़े ग्यारह बजे जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी उत्तराखण्ड बोर्ड (UBSE) के सभापति महावीर सिंह बिष्ट की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ही कक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही उसका लिंक उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद छात्र अपने नतीजे रोल नंबर दर्ज करके जांच सकेंगे।
ऐसे चेक करें उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट 2024
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
वहां होम पेज पर मौजूद उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
इनमें से अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें।
इसके बाद आपके सामने Uttarakhand Board Result 2024 आ जाएगा।
उसे चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिया है एग्जाम
उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम में इस साल टोटल 2,10,354 स्टूडेंट्स शामिल हुए थें। 10वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक किया गया था। वहीं 12वीं बोर्ड का आयोजन 27 फरवरी 16 मार्च 2024 तक किया गया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी के लिए शुरू हो जाएंगे आवेदन
उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुरू कर दी जाएंगे। आपको बता दें कि स्क्रूटिनी के लिए वे छात्र आवेदन कर सकेंगे जो किस विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे। इससे वे अपनी कॉपी को रीचेक/ पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे।
इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे वे पास होने एवं अपना साल बर्बाद होने से बचाने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे।