Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजे घोषित, 10वीं में प्रियांशी रावत 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने किया टॉप

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। आज यानी मंगलवार को उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2023 का परिणाम भी घोषित किया है । शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने पूर्वाह्न 11.30 बजे परीक्षाफल की घोषणा की। छात्र अपना परीक्षा परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

बता दें, जीआईसी गंगोलीहाट की 10वीं की छात्र प्रियांशी रावत और 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में इस बार भी बालिकाएं बालकों से आगे रहीं। बालकों का पासिंग परसेंटेज 78.1 97 प्रतिशत रहा तो वहीं बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज 85.96 फ़ीसदी रहा। जबकि हाई स्कूल में बालकों का पासिंग परसेंटेज 85.59 प्रतिशत रहा तो वही बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज 92. 54% रहा। इंटर में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए तो वहीं हाईस्कूल में 89.14 बच्चे उत्तीर्ण हुए। 


रिजल्ट चेक करने के स्टेप

सबसे पहले यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं। 


यहां होमपेज पर, यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 या यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें। 


एक नया टैब खुलेगा इसमें अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। 


सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 


यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 


SMS से ऐसे करें चेक

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बिना इंटरनेट के आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में UK 10 या UK 12 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 5676750 पर मैसेज भेजना हो और स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Comments