उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियों द्वारा प्रदेश को गौरवान्वित करने की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती ही रहती है। ऐसे में आज हम आपको राज्य की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल के बारें बतायेंगे जिसने एक महीने बाद फिर से उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। बता दें, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकास खंड के ग्राम पंचायत गुंजी की निवासी मेनका गुंज्याल ने हाल ही में हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 29-30 मार्च को हिमाचल प्रदेश के जीभि, जलोरी पास घाटी में आयोजित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मेनका ने यह तीसरी सफलता प्राप्त की वो भी सिर्फ दो महीने के भीतर इसके साथ ही मेनका उत्तराखण्ड ही नहीं हिमालयी राज्यों की पहली स्केयर बन गई है।
गौरतलब है कि मेनिका ने इससे पूर्व 8-9 मार्च को विंटर गेम्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित औली में हुए नेशनल स्कीइंग माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया था। उन्होंने इस वर्ष 22 से 25 फरवरी में भारत सरकार के खेल मंत्रालय की और से कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित चौथी खेलो इंडिया प्रतियोगिता के अंतर्गत नेशनल स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड पदक प्राप्त किया था। साथ ही इसी प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीइंग पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में रजत भी जीता।