उत्तर नारी डेस्क
UPSC परीक्षा वर्ष 2023 का सिविल सेवा का रिजल्ट 16 अप्रैल को घोषित हो गया है। जहां परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, UPSC CSE 2023 परीक्षा को उत्तीर्ण कर देशभर के चुनिंदा नामों ने इस सूची में जगह बनाई है।
अब हम आपको उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के एक होनहार युवा के बारे में बताएंगे, जिन्होंने UPSC CSE 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 559 स्थान प्राप्त किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं चमोली, नीति घाटी के गांव द्रोणागिरी के धीरज सिंह कुंवर की। जो कि MBBS डॉक्टर भी हैं।
बता दें कि धीरज का जन्म जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में वर्ष 1997 को हुआ था। धीरज के पिता प्रोo धन सिंह कुंवर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं धीरज की माता सावित्री देवी कुंवर कुशल गृहणी हैं।
धीरज तीनों भाई बहनों में सबसे छोटे भाई हैं। छोटे होने के कारण सबकी छाया में बढ़े हुए धीरज के इरादे हमेशा से बड़े रहे हैं। धीरज की प्रारंभिक शिक्षा जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुई। धीरज की बचपन से ही पढ़ाई में रुचि के कारण उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा St. Theresa School हल्द्वानी से पूरी की।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद धीरज ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से MBBS की डिग्री प्राप्त की। अपनी रुचि के कारण धीरज ने शिक्षा पूरी होने के बाद भी किताबों से किनारा नहीं किया बल्कि एक और विराट उपलब्धि की तैयारी की। धीरज की तैयारी और समर्पण ने आज उन्हें UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले होनहार युवा की उपाधि से सज्जित कर दिया है। धीरज की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के में ख़ुशी का माहौल है।