उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए एक और दुखद खबर सामने आयी है। जहां लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान पौड़ी गढ़वाल जिले के जवान की हार्ट अटैक से निधन हो गया। सैनिक के निधन की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के खिर्सू ब्लॉक के कुसली गांव के जवान संजय रावत पुत्र राजेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। जवान की मौत से परिवार में शौक की लहर है। उनके निधन से उनकी 5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। संजय रावत 14 गढ़वाल राइफल में तैनात थे। वह संजय के पिता राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह सेना का हिस्सा है। 13 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं, उनके चाचा सोहन सिंह ने बताया कि सेना से सूचना मिली कि संजय को बीते 3 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।