उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 होने है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। आज से प्रचार में VVIP नेताओं के दौरे शुरू हो गये हैं। ऐसे में आज यानी 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड में अपनी पहली रैली करने के लिए पहुंचे। पहाड़ी लोकगीतों और धुनों के साथ पीएम का स्वागत-सत्कार किया गया। सीएम धामी ने पीएम मोदी को बहुत बड़ा शंख देकर स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंच पर पीएम मोदी को पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया।
बता दें, पीएम मोदी ने मां नंदा देवी, बाबा गोलज्यू, श्री राज राजेश्वरी को प्रणाम करने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत। कुमाऊंनी बोली में वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया। पीएम ने कहा कि सभा स्थल पर मौजूद लोगों को देखकर वो हैरान हैं कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा। इसके साथ ही पीएम ने सभा स्थल पर धूप में खड़े लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि पंडाल छोटा पड़ गया इसलिए काफी लोगों को धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है लेकिन 'ये तपस्या बेकार नहीं जाना दूंगा, इसे विकास करके लौटाउंगा।