उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब रघुनाथ सिंह ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC में 461वीं रैंक प्राप्त कर परिवार सहित समूचे नंदानगर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
आपको बता दें, रघुनाथ सिंह जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र नंदानगर के कांडई गाँव निवासी हैं। उनके पिता मोहन सिंह कठैत व माता लक्ष्मी कठैत ने उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की है।
जानकारी अनुसार, रघुनाथ सिंह की विद्यालयी शिक्षा नंदानगर के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज कांडई में सम्पन्न हुई। रघुनाथ सिंह ने अपनी मेहनत और जज्बे से 461 वीं रैंक प्राप्त कर युवाओं को भी प्रेरित किया है।
वहीं, रघुनाथ सिंह के दोस्त दीपक सती ने बताया कि बचपन से ही वे अत्यंत प्रतिभाशाली और मेहनती थे।स्कूली दिनो में रघुनाथ सिंह की हर विषय पर बेहतर समझ के कारण शिक्षक भी उनके मुरीद थे। कई बार प्रश्नों को आसानी से समझने के लिये हम शिक्षक की बजाय रघुनाथ को ही सवाल पूछ लेते थे। क्योंकि उनके समझाने से इस तरह से समझ में आ जाता की फिर किसी और से पूछने की जरूरत नही पड़ती।