उत्तर नारी डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है। उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भी 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है।सुबह 6:00 बजे से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई हैं।
हर कोई लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इस बीच विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट से लोकतंत्र के उत्सव की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जहां दुल्हन के जोड़े में पहुंची युवती ने ससुराल विदा होने से पहले मतदान किया है।
आपको बता दें, रणाकोट में सुबह सात बजे बकरोड़ा गांव की दुल्हन सोनाली अपने दूल्हे और पंडितजी के साथ मतदान स्थल पहुंच गई और मतदान किया। इसके लिए लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा भी की गयी।
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने लोगों से मतदान में शांति पूर्वक बड़चड़ कर मतदान करने की अपील की है।