उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर प्रातः 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सुबह 6:00 बजे से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई हैं। हर कोई लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इस बीच उर्वशी रौतेला भी कोटद्वार में मतदान करने पहुचीं।
जहां इस दौरान उन्होंने वोट डालकर सभी से मतदान करने की अपील की। मतदान के बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं। उर्वशी रौतेला ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया है। आज सभी को अपने घर से निकलकर वोट करना चाहिए।
उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तराखण्ड से हैं, उन के पिता गढ़वाली और माता कुमाऊंनी हैं। इसलिए, वह वोटरों से अपील कर रही हैं कि वे अपना मत उन्हें दें, जो उत्तराखण्ड को पूरी तरह से विकसित कर सकते हैं। उत्तराखण्ड मे पर्यटन के लिए विकास होना चाहिए, जिससे कि यहां का कल्चर प्रमोट हो सके। उत्तराखण्ड के विकास में ऐसा होना चाहिए कि यहां के लोगों को रोजगार के लिए अन्य स्थानों में जाने की आवश्यकता न पड़े।