Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ धाम में पहले सप्ताह में ही पहुंचे 1 लाख 83 हजार 677 श्रद्धालु

उत्तर नारी डेस्क


श्री केदारनाथ धाम में पहले सप्ताह में ही 1 लाख 83 हजार 677 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जो एक नया कीर्तिमान है। इस कारणवश यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसके लिए जिला प्रशासन की टीमें एवं पुलिस विभाग के जवान व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं।

आज जिला प्रशासन की ओर से ब्यूंगगाड़, फाटा, जामू आदि क्षेत्रों में जाम में फंसे 2500 श्रद्धालुओं को जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल एवं सेक्टर अधिकारी फाटा नरेंद्र कुमार एवं उनकी टीम द्वारा उनकी गाड़ियों में जाकर फूड पैकेट एवं पानी की बोतलें वितरित की गई।

Comments