उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ा ही रही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कर रही है। आज हम राज्य की एक ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी मेहनत और लगन के जरिए योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। हम बात कर रहे है नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली 7 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी की, जिसने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर दिया है। साथ ही अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।
बता दें, हर्षिका रिखाडी नैनीताल जिले के देवलचौड बंदोबस्ती हल्द्वानी शहर की रहने वाली है। वह कक्षा 3 की छात्रा है। हर्षिका पिछले 1 साल से देशभर की योग प्रतियोगिताओं में कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं साथ ही उनकी जिम्नास्टिक में भी बहुत रूचि है। बीते 26 मई को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स की ओर से हरिद्वार में 5 से 10 आयु वर्ग के ट्रेडिशनल योगा में हर्षिका रिखाड़ी ने अपने कोच नीरज धपोला के मार्गदर्शन में प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने इस दौरान आर्टिस्टिक में डेमो परफॉरमेंस भी दिया, जिसे देखकर सभी लोग प्रसन्न हो गए। वहीं, हर्षिका का अगला लक्ष्य है कि वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करें।