Uttarnari header

uttarnari

खेत में रखवाली कर रहे एक किसान को हाथी ने पटक पटककर मार डाला

उत्तर नारी डेस्क 


पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों ने जमकर आंतक मचा रखा है वही हाथियों के आंतक से किसानों की कई एकड़ फसल बरामद हो चुकी है। जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीणों में भय और जानमाल का खतरा बना हुआ है।

इसी क्रम मे अब खबर रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां खेत में रखवाली कर रहे एक किसान को हाथी ने पटक पटककर मार डाला है।

जानकारी अनुसार, बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर टोंगिया निवासी धर्मू भगत (65) रविवार की रात अपनी खेत पर रखवाली करने गए थे। बताया जा रहा है कि रात में किसी समय खेत में एक हाथी घुस आया। आहट होने पर धर्मू की आंख खुल गई और हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे।

इस दौरान हाथी ने ही उन्हें पटक पटककर मार दिया। पास के खेत में रखवाली कर रहे कुछ लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को वहां से भगाया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

वहीं, किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वन चौकी पर जमकर हंगामा किया और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। 

इस संबंध मे एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मामला भी शांत कर दिया गया था।

Comments