उत्तर नारी डेस्क
हिंदी फिल्मों में कॉमेडी अभिनेता के रूप में पहचान बनाने वाले हेमन्त पाण्डेय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हेमन्त पाण्डेय ने फिल्मी दुनिया के कलाकारों की प्रतिष्ठित संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के चुनाव में जीत हासिल की है, जिसके बाद उन्हें एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में चुना गया है। जिसके बाद उन्होंने सभी कलाकारों का सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में उन्हें विजय प्राप्त करवाने के लिए दिल से धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक की यात्रा में मैंने सोचा भी नहीं था कि हम कभी सिंटा के सदस्य भी बन पाएंगे लेकिन आज आपने तमाम दिग्गज कलाकारों के सामने शीर्ष पर ला दिया।