Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 01 और वाहन चोर चढा पुलिस के हत्थे, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद

उत्तर नारी डेस्क 


वादी निवासी महेश्वरी विहार चन्द्रबनी रोड सेवलाकला पटेलनगर द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-05-2024 को उन्होंने अपनी स्कूटी (ज्यूपिटर) सं0-यू0के0-15-बी-0770 आईएसबीटी के निकट चन्द्रा फूड के सामने खडी की थी, जिसे वहां से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। 

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 29-05-2024 को घटना को अंजाम  देने वाले अभियुक्त रामवीर फर्स्वाण को चन्द्रमणी रोड आर्मी ग्राउण्ड के पास से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्त- रामवीर फरस्वाण पुत्र दलवीर सिह फरस्वाण निवासी छः नम्बर पुलिया आदर्श कालोनी निकट हनुमान मन्दिर थाना रायपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष ।

Comments