उत्तर नारी डेस्क
पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, कि राजपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण वाला गांव में स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैचों मैं ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि यह गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था।
एसएसपी अजय सिंह बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किए जा रहे आठ लैपटॉप 50 मोबाइल फोन 50 एक्स टेंशन बोर्ड व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामग्री भी बरामद की गई उसके साथ ही अभियुक्त के खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन होने की पुलिस को जानकारी मिली है।
जिसके चलते ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे हैं बैंक खातों को सीज करते हुए उसमें जमा कुल 9 लाख 25 हजार रुपए की धनराशि को भी पुलिस ने फ्रीज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।