उत्तर नारी डेस्क
अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम मे थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत आदतन अपराधी अभियुक्त अदनान उर्फ पकौड़ी पुत्र कामिल, निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर जिस पर लूट, नकबजनी , आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य अभियोग पंजीकृत है के विरूद्व धारा 3(1)गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को की गयी थी प्रेषित।
रिपोर्ट का सज्ञांन लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा अभियुक्त अदनान उर्फ पकौड़ी उपरोक्त को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने के आदेश किये थे पारित।
जिसके क्रम में आज दिनांक 04-05-2024 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अदनान उर्फ पकौड़ी को दर्रारेट चेक पोस्ट से जनपद की सीमा के बाहर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 06 माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नाम पता अभियुक्त -
अदनान उर्फ पकौड़ी पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती, विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 26 वर्ष ।

