उत्तर नारी डेस्क
बतौर एसएसपी हरिद्वार अपने जनपद आगमन से ही प्रमेन्द्र डोबाल विभिन्न स्तर पर अपने जवानों को नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस आमजन को जागरुक करने के साथ ही नशा तस्करी पर प्रभावशाली रोक लगाने एवं समाज के लिए घातक इस दो नंबरी काम से कोठियां एवं लग्जरी गाड़ियों का कारवां तैयार कर रहे क्रिमिनल्स की संपत्ति सीज करने में जुटी हुई है।
लगातार ग्राउण्ड जीरो पर किए जा रहे एक्शन के तहत A.N.T.F. हरिद्वार व थाना श्यामपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम कांगडी से एक कथित नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से नशा बेच कमाए गए 5 लाख 96 हजार 50 रुपये नगद एवं 29 ग्राम स्मैक बरामद की।
आरोपी के खिलाफ N.D.P.S. Act की धाराओं में थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद स्मैक की बाजार कीमत आठ लाख सत्तर हजार रुपए के करीब है।
पकड़ा गया नशा तस्कर- शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कांगडी श्यामपुर हरिद्वार