Uttarnari header

uttarnari

श्री हेमकुंड साहिब धाम के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ रवाना, 25 मई को खुलेंगे कपाट

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब धाम के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 22 मई को यात्रा मार्ग पर रवाना हो गया है। जत्थे को उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

बुधवार को लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा पर जाने वाले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के लिए बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे. उन्होंने पांच प्यारों की अगुवाई में रवाना हुए जत्थे के वाहनों को हरी झंडी दिखाई। गुरुद्वारा के दरबार साहिब में जाकर माता टेका और यात्रा के सफल संचालन को लेकर गुरु महाराज से प्रार्थना की। 

राज्यपाल ने कहा कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब धाम से लाखों श्रद्धालुओं के आस्था जुड़ी है। हर साल यात्रा पर उम्मीद से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिन्हें व्यवस्थित और सुगम दर्शन हो इसके प्रयास सरकार ने किए हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि जितने भी श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब धाम जाने के लिए आ रहे हैं उनको रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही धाम की ओर रवाना किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि बिना रजिस्ट्रेशन और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही गुरुद्वारा हेमकुंड धाम के लिए यात्रा मार्ग पर जाए। यात्रा मार्ग पर श्रीनगर जोशीमठ के अलावा अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के ठहरने खाने पीने और स्वास्थ्य को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं। 

नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया की यात्रा के शुभारंभ पर आए अतिथियों को सरोपा और प्रसाद भेंट कर उनको सम्मानित किया गया है। यात्रा मार्ग पर जाने से पहले पूरा गुरुद्वारा परिसर जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजता हुआ सुनाई दिया। गुरबाणी कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी श्रद्धालुओं ने शिरकत की। गुरु का अटूट लंगर भी चलता रहा। कार्यक्रम में गुरदीप सिंह बाबा, निधन सिंह बाबा, गुरवेज सिंह बाबा,जगदेव सिंह, गोविंद सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, महंत बलवीर जगमोहन सकलानी, मदन मोहन शर्मा, उषा रावत, बूटा सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।

Comments