Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : रील्स बनाने के चक्कर में गई छात्रा की जान

उत्तर नारी डेस्क 

युवाओं के मस्तिष्क से सोशल मीडिया का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा...अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आए दिन जोखिम भरे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वाहवाही लूटने का दौर लगातार जारी है पर ये कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है। इसका अनुमान बीते दिन जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र की घटना से लगाया जा सकता है। बीते दिन कोर इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की की छात्रा वैशाली (20 वर्षीय) जो BSc (ott) कर रही थी और पढ़ाई में काफी तेज थी दोस्तों के साथ कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत रहीमपुर फाटक के पास रील्स बना रही थी कि इसी दौरान ट्रेन आ गई और छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। दो भाइयों की अकेली बहन वैशाली की मां की मृत्यु भी पिछले वर्ष इसी तारीख को हुई थी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक रील बनाने के लिए गई थी। दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं। इसी दौरान वैशाली हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सहेली ने वैशाली के मामा के घर जाकर सूचना दी सूचना मिलते ही मामा के परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वैशाली की मौत की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

सभी परिजनों से अपील है कि अपने बच्चों को ऐसे जोखिम भरे रील्स बनाने से दूर रखें, बच्चों द्वारा समय-समय पर अपलोड की जाने वाली रील्स को चेक भी करते रहें, उनके साथ समय बिताएं, उनको अपना दोस्त बनाएं और जीवन में आगे बढ़ने हेतु मोटिवेट करें।

Comments