उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से जीजा और साले के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को बेस बॉल के डंडे से बुरी तरह पीट डाला है।
बता दें, घटना पुराने सिद्धबली मार्ग की है। जहां, 25 और 26 अप्रैल की रात को साले ने साथियों संग जीजा सागर तिवारी को पीट दिया। जिसके बाद 26 अप्रैल को वादी ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई। वादी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि बीईएल रोड निवासी सागर तिवारी को उसके साले ने साथियों के साथ घेरकर बेस बॉल के डंडे पीटा है। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आयुष मेहरा, आकाश कैंतुरा और तीन अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।