Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स ने पूर्व अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश कंडवाल की 49वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर नारी डेस्क 


दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में पदमपुर मोटा ढांक में गेप्स के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर जय प्रकाश कंडवाल की 49 वीं जयंती पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत एडीओ रविन्द्र सिंह रावत ने भगवान राम एवम डॉक्टर जय प्रकाश कंडवाल के चित्र के सम्मुख श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महापुरुष कम समय के लिए ही धरती पर अवतरित होते हैं लेकिन अपने अल्प समय में ही समाज को बहुत कुछ दे जाते हैं। आज भी पट्टी कोडिया, तल्ला बदल पुर एवम लैंसडाउन की जनता स्वर्गीय डॉक्टर कंडवाल के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवम सामाजिक  क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान को नही भूलती। 

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि एडीओ श्री रविन्द्र सिंह रावत, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी, श्री कुलदीप मेंदोला  एवम  गेप्स अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीमती रेखा ध्यानी एवम  कुमारी वैशाली ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम  की शुरुआत की एवम श्री कुलदीप मेंदोला जी ने स्वातिवाचन किया। महामंत्री इंजिनियर जगत सिंह नेगी जी ने डॉक्टर कंडवाल के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत एडीओ श्री रविन्द्र सिंह रावत जी के हाथों गेप्स की अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ को उनके उत्कृष्ट सामाजिक, शैक्षणिक एवम संगठनात्मक कार्यों के लिए वर्ष 2024 का डॉक्टर जय प्रकाश कंडवाल सम्मान से सम्मानित किया गया।

श्री मनमोहन काला जी द्वारा श्रीमती गौड़ का जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया तो संस्थापक निदेशक आर बी कंडवाल द्वारा सम्मान पत्र का वाचन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती गौड़ का माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र ,सम्मान पत्र , स्मृति चिह्न  एवम तिलक के साथ सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ ने सम्मानित होने पर संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में डॉक्टर जय प्रकाश कंडवाल जी के आदर्शो पर चलने को सदैव वचन वध रहूंगी।


इस अवसर पर कुलदीप मेंदोला जी ने स्वरचित काब्य पाठ एवम कुमारी वैशाली ने उत्तराखंड की संस्कृति पर गीत प्रस्तुत कर सबको हर्षित किया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी जी ने श्रीमती नीरजा गौड़ को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित होने पर बधाई देते हुए सभी आगंतुकों एवम अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर रविन्द्र सिंह रावत, मनमोहन काला, श्रीमती नीरजा गौड़, श्रीमती रेखा ध्यानी, श्रीमती  सोमप्रभा कंडवाल, श्रीमती मीनाक्षी बड़थ्वाल, नंदन सिंह नेगी, जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, कुलदीप मेंदोला सुबोध कुमार गौड़ आदि उपस्थित थे।

Comments