उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। बार-बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब कोटद्वार में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां, एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार के हल्लूखाता कण्वाश्रम मोटर मार्ग पर कलालघाटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक तेजी के साथ 5 से 6 फीट तक उछल गया। वहीं, कार चालक ने घायल युवक की मदद करने बजाए वहां से फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे रेफर कर दिया।
वहीं इस हादसे का वीडियो घटनास्थल के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।