Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक दुकान में जा घुसा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना कोई-न-कोई ख़बर दुर्घटना से संबंधित होती है। वहीं अब ताजा मामला कोटद्वार से सामने आया है। जहां आज राशन से भरा एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा। ट्रक के दुकान में ट्रक घुस जाने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। 

जानकारी के अनुसार, आज ट्रक सरकारी राशन लेकर मालगोदाम रोड पर स्थित सरकारी राशन के गोदाम में जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुकान में घुस गया। जिससे दुकान के बाहर बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकान मालिक का कहना है कि उसका लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान के बाहर रखा उसका सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस घटना में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है।

Comments