उत्तर नारी डेस्क
प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर, अन्य हिस्सों में गरज के साथ, हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार आज 28 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में गर्म तापमान के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा।