उत्तर नारी डेस्क
उपजिला चिकित्सालय धारचूला के आवासीय परिसर में निवासरत नर्स हेमलता को उनके पति दिनेश सिंह ऐरी के द्वारा सोमवार रात चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने के बाद पड़ोसियों ने मुश्किल से महिला की जान बचाते हुए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एमके जायसवाल ने बताया कि महिला पर चाकू से कई बार वार किया गया है महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच सोमवार रात घंटो से बहस चल रही थी। आवेश में आकर पति ने अचानक पत्नी पर चाकू से वार कर दिया।
पुलिस के एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित के चाचा त्रिलोक सिंह को तहरीर पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।