उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। दरअसल, उत्तराखण्डी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। और उसके बाद जब हम यह सुनते हैं कि उत्तराखण्ड की बेटियां भी देश की सेवा में अपना अहम योगदान दे रही हैं तो गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है। ऐसे ही राज्य का नाम रौशन करने वाली पहाड़ की बेटी से आज हम आप सब का परिचय कराएंगे, जिसने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली है। अब उनकी तैनाती नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर होगी।
बता दें, मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली नेहा लोहुमी बागेश्वर जिला मुख्यालय से सटे हुए जौलकांडे गांव के दूंगाधारा तोक की रहने वाली है। नेहा के पिता नवीन लोहुमी पूर्व सैनिक हैं तथा वर्तमान में कूर्मांचल बैंक में अभिकर्ता हैं तथा माता दुर्गा लोहुमी गृहिणी है। नेहा बचपन से ही कुशाग्र थी। नेहा ने प्रारंभिक शिक्षा गांव में रहकर ही की तथा गांव से ही जिला मुख्यालय के मंडलसेरा स्थित विवेकानंद राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा पैदल पहुंचकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने बरेली से जेएनएम व पोस्ट नर्सिंग बीएससी किया। इसके पश्चात कुछ माह तक परीक्षा की तैयारी की और अब अपनी कड़ी मेहनत से नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली है। नेहा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके गांव में खुशी का माहौल है। उत्तर नारी टीम की ओर से नेहा को बधाई व शुभकामनाएं।