उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे परीक्षाफल की घोषणा की। जिसमें पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में 100% अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 99.6 हांसिल करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और पौड़ी गढ़वाल जिले के सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली (श्रीनगर) के छात्र आयुष शाह ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला तथा प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
बता दें, आयुष शाह ने कुल 500 अंक में से 495 अंक हासिल किये हैं। आयुष ने गणित में 100, अंग्रेजी में 99, संस्कृत में 99, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 99 और हिंदी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। आयुष शाह की इस सफलता से परिजन और स्कूल में खुशी का माहौल है। आयुष शाह ने बताया कि वे मेडिकल की पढाई भविष्य में करना चाहते हैं जिससे वे स्वास्थ व्यवस्थाओं को सुधार सके। आयुष को टॉप थ्री में आने पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने फोन के जरिए आयुष को बधाई दी है और आयुष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उत्तर नारी टीम की ओर से आयुष शाह को बधाई व शुभकामनाएं। उत्तर नारी टीम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।