उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब खबर पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है। जहां पौड़ी नेशनल हाईवे पर जीआईसी मैटाकुंड के पास बीते सोमवार दोपहर बारातियों को लेकर बंदूण गांव लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई।
बताया जा रहा है कि पांच बाराती इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें आकस्मिक सेवा वाहन 108 की मदद से हंस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
वहीं, थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी के मुताबिक सोमवार दोपहर पौने एक बजे के आसपास पाटीसैंण से जयहरीखाल ब्लॉक के मल्ला बदलपुर के बंदूण गांव लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो जीआईसी मैटाकुंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। पहाड़ी पर टकराने के बाद बोलेरो सड़क पर ही पलट गई।
इस की सूचना पर मौके पर पहुंची सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को 108 के माध्यम से हंस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
घायलों में वाहन चालक वीरेंद्र सिंह (40) पुत्र तीरथ सिंह, अमन रावत (21) पुत्र मनवीर सिंह रावत, कांता प्रसाद खंतवाल (29) पुत्र चंद्रमोहन खंतवाल, पंकज (30) पुत्र युद्धवीर, मनिंदर (28) पुत्र रणवीर सिंह सभी निवासी बंदूण शामिल हैं।