उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 02.05.2024 को अभियान के दूसरे दिन कोतवाली कोटद्वार ने 13, कोतवाली पौड़ी ने 04 एवं यातायात श्रीनगर ने 10 (कुल 27) नाबालिग वाहन चालकों को वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके वाहनों को सीज कर अभिभावकों/वाहन स्वामी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 25-25 हजार रूपये का चालान काटकर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। अब तक पौड़ी पुलिस ने कुल 49 नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की है।