Uttarnari header

uttarnari

स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों एवं साइबर अपराधों से बचाव के विषय में पौड़ी पुलिस ने जानकारी देकर किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में  थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को बढ़ते हुए साइबर अपराधों से बचाव, बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों व उनसे बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, यातायात के नियमों आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़ करता या उन्हें परेशान करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। वर्तमान में बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र/ छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

Comments