उत्तर नारी डेस्क
प्रकरण थाना श्यामपुर क्षेत्र का है जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए रखा गया लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। NH-74 हाइवे के कर्मियो द्वारा दी गई शिकायत पर थाना श्यामपुर में चोरी की धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए।
घटना के जल्द खुलासे के लिए कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित की गई टीम ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर लगातार सुरागरसी करते हुए दिनांक 30.04.2024 को मिली गोपनीय सूचना पर उक्त चोरी की घटना में शामिल 03 चोरों को बोलेरो पिकअप में रखे चोरी के सामान के साथ दबोचा। आरोपी चोरी किए गए करीब 6 लाख रुपए के सामान को किसी कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे। शत प्रतिशत बरामदगी करने पर जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी।
पकड़े गए आरोपित का विवरण-
1. यासीन पुत्र नसीम अहमद निवासी डोईवाला देहरादून
2. तहसीन पुत्र नसीम अहमद निवासी उपरोक्त
3. आशीष पुत्र किशोर चन्द निवासी उपरोक्त