उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी प्रभारी ने हरिद्वार रोड से एक युवक को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक के खिलाफ गांजा तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करी में इस्तेमाल बुलेट भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को मुखबिर ने आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल को सूचना दी कि हरिद्वार रोड स्थित काले की ढाल पर एक बुलेट सवार युवक गंजे की सप्लाई करने आ रहा है। शिकायत मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मौका देखते ही बुलेट सवार को दबोच लिया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चल रही चेकिंग के दौरान नशे का सौदागर पकड़ा गया है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद किया है। आरोपी की पहचान सिमराज निवासी सपेरा बस्ती देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी गांजा कहां से ला रहा था और ऋषिकेश में किसको सप्लाई करना था पुलिस ने यह जानने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।