Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के रोहित और दृष्टांत का NDA में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। दरअसल, उत्तराखण्डी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर मां भारती की सेवा करेंगे। हम बात कर रहे हैं एशियन स्कूल पिथौरागढ़ के रोहित भट्ट और दृष्टांत पाण्डेय की, जिनका नेशनल डिफेंस सर्विस (NDA) में चयनित हो गए है। जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। 

बता दें, जुलाई माह में दोनों ही बच्चे ऑफिसर्स ट्रेनिंग के लिए एनडीए खड़गवासला, पूना में ज्वाइन करेंगे। विद्यालय संस्थाक / चेयरमैन हिमालयन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी वीरेन्द्रानंद महामंडलेश्वर श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा ने दोनों चयनित बच्चों को उनके शानदार भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उत्तर नारी टीम की ओर से भी रोहित भट्ट और दृष्टांत पाण्डेय को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना।

Comments