उत्तर नारी डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। जिसमें इस साल भी होनहार बेटियों का पलड़ा ही भारी रहा है। इन परीक्षा परिणामों में उत्तराखण्ड के भी कई होनहारों ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। जिसमें हरिद्वार जिले के रूड़की की सौम्या चौहान ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड टॉप किया है बल्कि वह सीबीएसई के देहरादून रीजन की टॉपर भी बनी है। सौम्य रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा है और वे भविष्य में पत्रकार बनना चाहती है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी परिजनों और पूरे क्षेत्र में खुशियों का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी-पापा और टीचर्स को दिया है।
बता दें, सौम्या ने अंग्रेजी में 100, इतिहास में 100, राजनीतिशास्त्र में 100, फिजिकल एजुकेशन में 100 में अंक हासिल किए हैं। अर्थशास्त्र में वह 97 अंक ही हासिल कर पाईं। उन्होंने कुल 497 अंक हासिल किए हैं। बावजूद इसके उन्होंने सीबीएसई का देहरादून रीजन टॉप किया है। रुड़की के राजेंद्र नगर निवासी सौम्या के पिता योगेश कुमार बीएसएफ में है और वे वर्तमान में त्रिपुरा में तैनात हैं। इससे उनके परिजनों समेत विद्यालय के प्रबंधक मोहित, प्रधानाचार्य राजेश देवरानी समेत पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। उत्तर नारी टीम की ओर से सौम्या चौहान को भी बधाई और हम भी आपके उज्वल भविष्य की कामना करते है।