Uttarnari header

uttarnari

श्री केदारनाथ धाम के खुले कपाट, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु बनें साक्षी

उत्तर नारी डेस्क

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्री केदारनाथ जी के कपाट आज प्रातःकाल 07:00 बजे खोल दिए गए हैं। केदारनाथ में सुहावने मौसम और शांतिपूर्ण माहौल के बीच मंत्रोच्चारण के साथ देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु इसके साक्षी बने। वहीं, मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलोंं से सजाया गया। साथ ही कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर हैलीकॉप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई।

केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी आज ही खुलेंगे। जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे। इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

बता दें, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, मुख्य कार्याधिकारी सहित तीर्थ पुरोहितों ने बाबा केदारनाथ के जयकारों के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

Comments