Uttarnari header

uttarnari

ग्राम गऊघाट में विवादित मौलाना को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

उत्तर नारी डेस्क 


गऊघाट में बीती रात मस्जिद में इमामत को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और भगदड़ मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने मारपीट में शामिल आरोपियों को हिरासत में अभी तक नहीं लिया है. मारपीट में  सहित कई लोगों को चोट आई हैं, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गऊघाट में मस्जिद में इमाम को लेकर के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. कुछ साल पहले भी दो पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है.एक पक्ष का आरोप है, कि इमाम नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. इसलिए  ग्राम गऊघाट के लोग उन्हें हटाना चाहते हैं. देर रात हुए झगड़े के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।

Comments