Uttarnari header

uttarnari

UKSSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होंगी परीक्षाएं

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2024 में होने वाली 9 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। ऐसे में अब अभ्यर्थी को अपनी तैयारी की गति को और बढ़ा दें, ताकि परीक्षा में सफल होके सरकारी ले सकें। 

बता दें, आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी कैलेंडर में बताया गया है कि स्केलर - पद कोड (548 /623 /57/2024) - 15 मई, 2024 (शारीरिक माप - जोख परीक्षा)

होमगार्ड्स, हवलदार भर्ती परीक्षा - 1 जून, 2024, (शारीरिक माप - जोख परीक्षा) 

आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर, गृहमाता, हाऊस कीपर (महिला) - 9 जून 2024

अनुदेशक (विद्युतकार, फिटर व अन्य ) - 26- 29 जून 2024

सहायक अध्यापक (एलटी) - 30 जून 2024

वाहन चालक - 7 जुलाई 2024 सहायक भंडारी - 14 जुलाई 2024

स्केलर - 4 अगस्त 2024

होमगार्ड्स, एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के तहत हवलदार प्रशिक्षक - 11 अगस्त 2024 को होंगी। ऐसे में उम्मीदवार UKSSSC की अधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर कैलेंडर देख सकते हैं।




Comments