Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अवार्ड लेते समय पहाड़ को लेकर छलका अभिनेता अभिलाष थपलियाल का दर्द

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिलें के युवा अभिनेता अभिलाष थपलियाल को एस्पिरेंट्स सीजन 2 के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया है। इस दौरान उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करते समय प्रदेश में जल रहे जंगल के दर्द को बयां किया है।

आपको बता दें, कि उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी भीषण आग ने गढ़वाल और कुमाऊं के जंगलों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। जिस की चिंता होना लाजमी है। यही चिंता और दर्द की आहट मुंबई तक पहुँच गई है और प्रदेश में जल रहे जंगल के दर्द को पहाड़ी अभिनेता ने अवार्ड फंक्शन मे बयां करते हुए सब को एकजुट होकर समर्थन करने के लिए कहा है।

बताते चलें, अभिनेता अभिलाष थपलियाल लम्बे समय से मुंबई में ही रह रहे हैं लेकिन जब भी पहाड़ पर कोई मुसीबत आती है तो उनका दर्द हमेशा शलक छलक जाता है। इस से पहले जोशीमठ आपदा पर भी वो आगे आए थे और अब जंगलों की आग पर उन्होंने दर्द बयां किया है। वहीं मुंबई में एक अवार्ड शो में भी एस्पिरेंट्स के एस.के सर यानी अभिलाष थपलियाल ने उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को लेकर चिंता जताई और अपने-अपने स्तर से सहयोग देने की अपील की। दरअसल अभिलाष अलग-अलग मंचों पर पहाड़ी बोली या पहाड़ से जुड़ी कई बातें साझा करते रहते हैं।

Comments