Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इन 5 जिलों में बारिश के आसार, पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड मे के मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है। हालांकि अगले दो दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मंगलवार को दून में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। इसके परिणामस्वरूप दोपहर में तपिश ने बेहाल किया। हालांकि कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराते रहे। मैदानों में अधिकतम व न्यूनतम पारा फिलहाल सामान्य के आसपास बना हुआ है। वहीं पहाड़ों में सुबह-शाम पारे में गिरावट से ठंड महसूस की जा रही है।

बता दें, प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। यहाँ तक कि 4000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर भी हल्की बर्फ़बारी होने की संभावना है। वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिली रह सकती है। अगले कुछ दिनों में ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में इजाफा होने के आसार हैं।

Comments