उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अगले तीन से चार दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम के पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी। उन्होने बताया कि अगले तीन से चार दिन मौसम साफ रहेगा। तापमान फिल्हाल सामान्य है लेकिन इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं उन्होने बताया कि उंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके तहत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में इस बीच हल्की बारिश की संभावना है।