उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं। आज ऐसे ही एक युवा ने अफसर बनकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
आपको बता दें, भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को 355 नौजवान युवा कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए, जिसमें 39 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक है उत्तराखण्ड के जेंटलमैन कैडेट्स अभिषेक गुसाईं, जो पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बेटे को पासिंग आउट परेड में देख सभी परिजन गौरवान्वित हुए। वहीं, अभिषेक गुसाईं जनपद टिहरी जाखणीधार ब्लाक के गडोलिया निवासी है। हालांकि अभिषेक का परिवार वर्तमान में देहरादून के अजबपुर में रहता है। उनके पिता जयपाल गुसाईं जूनियर हाईस्कूल मैराब में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं तथा माता एक ग्रहणी हैं। अभिषेक की दो बहनें इंजीनियर हैं। अभिषेक ने अपनी 10वीं तक पढ़ाई चम्बा से की और फिर उसके बाद 11वीं और 12वीं सेंट जोसफ स्कूल देहरादून से पूरी की। उन्होनें अपने दुसरे प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास की। उनके पिता ने बताया कि बचपन से ही अभिषेक सेना में जाना चाहता था और इसके लिए उसने बहुत मेहनत की है। अभिषेक के नाना और मामा भी भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं। उत्तर नारी की ओर से अभिषेक गुसाईं को बधाई व शुभकामनाएं।