उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्षा व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने देहरादून स्थित मुख्य सेवा सदन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उत्तराखंड की पांचों लोकसभा में जीत अर्जित करने पर उन्हें बधाई दी।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री द्वारा कोटद्वार मार्ग से चार धाम यात्रा की संभावनाओं पर की गई घोषणा पर भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द चारधाम यात्रा कोटद्वार से शुरू करने की मांग की। साथ ही कोटद्वार के नदी व गदेरों में रिवर ट्रेनिंग के लिए अतरिक्त धन राशि की मांग और साथ हीं कोटद्वार के विभिन्न मार्गों के लिए सोलर लाइट्स की माँग की।