Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने पांचों लोकसभा सीटें जीतने पर प्रदेशवासियों का जताया आभार

उत्तर नारी डेस्क 


लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में सभी पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में सभी पांच सीटों पर कमल खिले हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पीएम मोदी सरकार में सभी वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गईं उसी का परिणाम है कि NDA को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है।सीएम ने कहा कि इस जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए हमारा संगठन आगे और कार्य करेगा और हम सभी उसके वाहक बनेंगे। आने वाले समय में पंचायत, निगम और विधानसभा उपचुनाव होने हैं। हम सभी को इन चुनावों में जीत दर्ज करनी है। सीएम ने कहा कि मैं पांचों लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को बधाई देता हूं। हम सभी कार्यकर्ता विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे।

Comments