Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 1 करोड़ की भूमि धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ़्तार

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली डोईवाला पर बीते माह 15 मई को एसआईटी से जाँच होने उपरान्त वादी निवासी लक्ष्मण विहार नकरौन्दा द्वारा लिखित शिकायत दी गई कि उमेश दरमोडा ने अपने 03 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर  षंडयन्त्र के तहत मौजा बडोवाला डोईवाला मे ग्राम समाज की 3080 वर्ग मीटर भूमि को अपना बताकर वादी के साथ धोखाघडी कर भूमि बेचने के एवज मे वादी से 58,90,000/- हडप लिए तथा पैसा वापस माँगने पर वादी को जान से मारने की धमकी दी गयी।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त उमेश दरमोडा को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 

अभियुक्त:- उमेश दरमोडा पुत्र दाताराम निवासी C/O - मिनाक्षी डोभाल, गली न0-12/3 लाईब्रेरी गली नारायण विहार कारगी, थाना पटेलनगर, उम्र 45 वर्ष 


2- थाना राजपुर

भूमि धोखाधड़ी में लिप्त 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों द्वारा गलत खसरा नंबर की रजिस्ट्री कराकर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करी थी। घटना के मुख्य अभियुक्त को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया था।

वादी निवासी कैनाल रोड देहरादून द्वारा थाने पर तहरीर दी कि राजीव चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें किसी अन्य की जमीन दिखाकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के मुख्य अभियुक्त राजीव चौधरी को 11 जून को थाना राजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप 26 जून की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के 02 अन्य सहयोगियों विनय राणा व  नम्रता देवी को पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर से गिरफ्तार किया गया। 


विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- विनय राणा पुत्र राम सिंह राणा निवासी फ्लैट नंबर 504 ब् 1 पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 36 वर्ष देहरादून।

2- नम्रता देवी पत्नी चंदन निवासी फ्लैट नंबर 504 पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष।

Comments