उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 03.06.2024 को वादी हिमांशु महर निवासी करनपुर, देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 02.06.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने चावला चौक के पास उनको धक्का देकर उनका मोबाइल फोन व 600/- रुपये को छीनकर भाग गया है
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 03.06.2024 को अभियुक्त को कॉन्वेंट चौक तिब्बती मार्केट से लूटे गए मोबाइल फोन व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त कुबेर गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता निवासी- गुरू रोड, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष