उत्तर नारी डेस्क
गेप्स का "असलदेव अभियान" ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति 80 के दशक से हर शुभ अवसर एवम स्मृति दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करती आई है। इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस को एक पखवाड़ा दिवस के बतौर मानने जा रही है। सुवेदार भारत सिंह नेगी की अध्यक्षता में मोटा ढांक में बृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें शिक्षाविद आर के कुकरेती ने आडू के पौधे का रोपण किया। कुकरेती ने इस अवसर पर कहा कि आज पृथ्वी का तापमान दिनों दिन बढ़ रहा है जिसका एक कारण अधिक मात्रा में कार्वन उत्सर्जन भी एक है। आज के औद्योगिकरण के युग में अधिक से अधिक पौधों को लगाना एवम उनका संरक्षण करना अनिवार्य है।
मनमोहन कला ने पॉलिथीन पर शक्त प्रतिबंध लगाने की आम जनमानस से अपील की अध्यक्षता करते हुए सुबेदार भारत सिंह नेगी ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में अधिक आवाजाही से ग्लेसियर को खतरा हो रहा है, जिससे पृथ्वी को नुकसान होगा अतः सरकार को इधर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर गेप्स के महा मंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वृक्ष ही असली देव हैं जो हमें ऑक्सीजन देते है।
नेगी ने कहा कि इस वार हम अपने पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जय प्रकाश कंडवाल जी की पावन स्मृति में अति शीघ्र एक "डॉक्टर जय प्रकाश कंडवाल स्मृति वाटिका" का निर्माण करने जा रहे है जिसके लिए हम उचित स्थान का चयन करेंगे ताकि उसकी उचित देखभाल एवम संरक्षण हो सके।
इस अवसर पर सर्व दिनेश चौधरी, नीरजा गौड़, श्रीमानमोहन काला, इंजीनियर जगत सिंह नेगी, नंदन सिंह नेगी रेखा ध्यानी, मीनाक्षी बड़थ्वाल आर के कुकरेती, एस पी डोबरियाल, सुबेदार भारत सिंह नेगी, कुमारी वैशाली, आर बी कंडवाल एवम, कुसुम नेगी उपस्थित थी।